अंबेडकरनगर। 28 अगस्त, 2025
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सलामी गेट के पास 12 रबीउल अव्वल पर्व की रात में ( पांच सितंबर ) को अंजुमन फैजाने सिमना के बैनर तले 22वां जश्न-ए-हादिए आलम नामक ऑल इंडिया नातिया मुशायरे का आयोजन होगा। जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।
अंजुमन फैजाने सिमना से जुड़े मौलाना हामिद जिलानी ने बताया कि सै. मोहामिद अशरफ “शारिक मियां” जानशीन फखरुल मशायख की जेरे सरपरस्ती व रेहान अशरफ अशरफीउल जिलानी की सदारत में यह ऑल इंडिया नातिया मुशायरे का आयोजन होगा। कार्यक्रम का संचालन शायर अकरम जलालपुरी करेंगे। मौलाना हामिद जिलानी ने बताया कि ऑल इंडिया नातिया मुशायरा जश्न-ए-हादिए आलम में शायर काबिश रुदौलवी, मोहम्मद ऐमन मुहम्मदाबादी, सकलेन वजाहत बनारसी, हैदर प्रतापगढ़ी, फरहान बरकाती दिल्ली, मुकद्दर किछौछवी, नफीस किछौछवी, शमशुलहोदा वलिदपुर समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों के शायर और नातखां अपनी फन का मुजाहिरा ( प्रदर्शन ) करेंगे।










































