अंबेडकरनगर। 05 अगस्तए 2021
ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा और देश व्यापी संगठन तहफ्फुजे नामूस.ए.रिसालत के पदाधिकारियों ने गुरुवार को सज्जादानशीन सैण् मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की जियारत की। इस मौके पर सज्जादानशीन ने दोनों संगठनों की कामयाबी और आए हुए जायरीनों के लिए खास दोआएं मांगी।
दरगाह में पहुंचने पर तहफ्फुजे नामूस.ए.रिसालत के महासचिव व रजा एकेडमी मुंबई के चेयरपर्सन हाजी सईद नूरीए मुफ्ती.ए.आजम हालैंड मौलाना शफीकुर्रहमानए सलमान फरीदी मस्कट ओमानए मुबारक हुसैन मिस्बाही अशरफिया मुबारकपुरए अता सिद्दीकी मिस्बाही जामियातुल गौसियाए अब्बास रिजवी मुंबईए अल्लामा बैतुल्लाहए अहमद हुसैन सिद्दीकीए फरोग आजमी समेत ऑल इंडिया सुन्नी जमीयुतल ओलमा और तहफ्फुजे नामूस.ए.रिसालत के देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए पदाधिकारियोंध्सदस्यों के सिर पर सज्जादानशीन सैण् मोइनुद्दीन अशरफ ने बारी.बारी से चादर की पगड़ी बांध कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर मौलाना जामी ने आस्ताने पर अपने संबोधन में काफी जोश भरा। कार्यक्रम में सुल्तान अशरफए पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबूए मौलाना वली अशरफए खलीक अशरफए सैण् फरहानए सैण् यहियाए अजीज अशरफए जहीन अब्बासए लतीफ अंसारी समेत अन्य मौजूद रहे।