अंबेडकरनगर। 26 दिसंबर, 2022
बसखारी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला और एक पुरुष समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय पर भेज दिया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हुआ था।
नेशनल हाई-वे 233 पर मोतिगरपुर-बुढ़नापुर के पास एक सायकिल सवार व्यक्ति को एक कार ने जबरदस्त टक्कर मारा। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सीएचसी बसखारी लाया गया लेकिन उसके पहले उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक सायकिल सवार किशोरीलाल ( उम्र 52 वर्ष ) पुत्र गिरधारी बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम मकोइया का रहने वाला था। मृतक किशोरीलाल रोज की तरह एक ईंट भट्ठा में काम करने के लिए सोमवार सुबह करीब 9 बजे अपने घर से सायकिल से निकले थे।
उधर, इसी हाई-वे पर नाऊनगर के पास किसी वाहन के टक्कर में वृद्ध महिला कलावती ( 65 वर्ष ) पत्नी श्रीराम निषाद निवासी ग्राम भिदूण का पुरवा टड़वा ओझा थाना बसखारी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पुलिस की मदद से उसे सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक महिला बेहद गरीब परिवार से थी। उनकी घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है।