अंबेडकरनगर। 28 दिसंबर, 2022
बसखारी ब्लाक के सामने स्थानीय ग्राउंड पर बुधवार को ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन हुआ। फाइनल मैच में सकरा यूसुफपुर की टीम को हरा कर भूलेपुर ने खिताब पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि सपा अल्पसंख्यक सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष और किछौछा नगर पंचायत के चेयरमैन पद के दावेदार फैजान खान ने फाइनल मैच की विजेता टीम भूलेपुर के कप्तान को बड़ा कप, 20 हजार नगद और उपविजेता सकरा यूसुफपुर के कप्तान को छोटा कप व 12 हजार नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मापन समारोह को संबोधित करते हुए सपा नेता फैजान खान ने क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समिति की पीठ थपथपाते हुए कहा कि वास्तव में इस मैदान पर प्रति योगिता का आयोजन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उसे तराशने की जरूरत है। उन्होंने फाइनल मैच की विजेता टीम के कप्तान अब्दुल रब व उपविजेता टीम के कप्तान राकिब को और अन्य खिलाड़ियों को बधाइयां दीं। फाइनल मैच भूलेपुर व सकरा यूसुफपुर के बीच खेला गया। भूलेपुर ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 134 रन बनाया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी सकरा यूसुफपुर ने 10 ओवर में 121 रन का ही बना पाई। इसके पूर्व समापन समारोह के मुख्य अतिथि फैजान खां का आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों ने फूलों का सेहरा पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया। समापन समारोह में सईद अहमद मुजाविर, अहमद, खुशहाल अहमद, रणविजय वर्मा, आल्हा यादव पूर्व प्रधान, संतोष यादव, चांद खान, तौसीफ अहमद, इमरान अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।