अंबेडकरनगर। 29 दिसंबर, 2022
किछौछा दरगाह में स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्था जामे अशरफ में सज्जादानशीन सै. महमूद अशरफ अशरफीउल जिलानी की पहल पर आर्थिक तंगी के शिकार गरीब लोगों में समारोहपूर्वक कंबल वितरण किया गया। सीनियर इस्लामिक विद्वान मौलाना क़मरे आलम अशरफी कंबल वितरण समारोह का उद्घाटन किया।
सज्जादानशीन सै. महमूद अशरफ अशरफीउल जिलानी ने कहा लोगों को धर्म, ज़ात-पात से उठकर मानवता के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बल देकर कहा कि जामे अशरफ के तरफ से भविष्य में इस तरह के कल्याणकारी कार्य होते रहंेगे। मौलाना कमरुद्दीन, मौलाना शहिद रज़ा, मौला अब्दुल ख़ालिक प्रधानाध्यापक जामे अशरफ, मोहम्मद आरिफ अशरफी ने अपने विचार रखे। इस मौके पर करीब 400 गरीब लोगों में कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण में मुफ्ती शहाबुद्दीन, मौलाना सुब्हानी, मौला अब्दुल ख़ालिक, मौलाना अब्दुलकरीम, मौलाना साजिद हुसैन, मुफती नज़रुल बारी, मौला अरशद जमाल, मौलाना जाबिर अहमद, और मोलाना अनवर, कारी हामिद रज़ा एवं मौलाना जाबिर हुसैन मिस्बाही अशरफी उपस्थित रहे।