अंबेडकरनगर। 25 जून, 2024
बसखारी थाना पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक बोलेरो ( गाजीपुर जिले की ), चोरी की दो बकरियां व दो अदद चापर भी बरामद किया है।
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह 11.15 बजे बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह मय हमराही उप निरीक्षक सर्वेंद्र अस्थाना, प्र. उपनिरीक्षक आलोक शुक्ला, कांस्टेबल रणधीर सिंह, कृष्णकांत ठाकुर, गुलाम गौस, अवनीश सिंह, नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल अभिषेक कुमार समेत पुलिस टीम मंगलवार को संदिग्ध व्यक्ति/अपराधी चेकिंग ड्यूटी में मामूर थी। इस दौरान कौड़ाही शेखीपुरी हाई-वे मोड़ के पास घेराबंदी करके दो अंतर्जनपदीय पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बसखारी थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि आकाश ( उम्र 20 वर्ष ) पुत्र राजकरन निवासी मोमिनपुर वाजिदपुर थाना जलालपुर उम्र और सिद्धार्थ कुमार ( 19 वर्ष ) पुत्र राजेश कुमार निवासी हजपुरा बाजार ताजुपुर थाना सम्मनपुर उम्र को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि इनके कब्जे से जो बोलेरो कार बरामद की गई ह,ै दरअसल व गाजीपुर जिले से चोरी की गई थी।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार इन दोनों अपराधियों ने बताया कि गाजीपुर से बोलेरो चोरी करके नंबर पर बदलकर गांव-गांव जाकर बकरी चोरी करने का काम यह लोग लंबे अरसे से करते चले आ रहे हैं। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मौके से दो शातिर अपराधी क्रमशः सिराज उर्फ पोढ़े पुत्र जुल्फिकार ग्राम अमगिलिया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ हाल पता जमालपुर चौराहा और दूसरा शातिर अपराधी अब्दुल्ला पुत्र अज्ञात निवासी मोमिनपुर वाजिदपुर थाना जलालपुर फरार हो गया है, जिसकी सर गर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आकाश और सिद्धार्थ के विरुद्ध धोखाधड़ी, ठगी, आयुध अधिनियम समेत करीब 8 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
फरार शातिर अपराधी सिराज उर्फ पोढ़े के ऊपर दर्ज हैं 16 मुकदमे :
बसखारी पुलिस ने घेराबंदी करके दो अंतर्जनपदीय पेशेवर अपराधियों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन मौके से दो अन्य शातिर अपराधी क्रमशः सिराज और अब्दुल्ला जो फरार हो गए हैं।
इनमें से शातिर अपराधी सिराज और पोढ़े के ऊपर एक दो नहीं बल्कि 16 मुकदमे दर्ज हैं।
सिराज के ऊपर टांडा कोतवाली, हंसवर, थाना महरुआ, कटका बेवाना, जहांगीरगंज, अलीगंज, सम्मनपुर, जहानागंज ( आजमगढ़ ) समेत अन्य थानों में गंभीर चोरी के कई मुकदमे, हत्या के प्रयास के कई मुकदमे, यूपी गैंगस्टर एक्ट, गोबध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।