अंबेडकरनगर। 19 अप्रैल, 2022
जुनेदपुर इंदईपुर स्थित एनडी इंटरनेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में बीती रात रंगांरंग सांस्कृतिक आयोजनों के साथ वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। प्रबंधक डॉ डीपी सिंह की अध्यक्षता में हुए में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा ने सहभागिता की। इस मौके पर विविध परीक्षाओं/इवेंट में उत्कृट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को चीफ गेस्ट ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा ने वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरूरी है। इससे छोटे बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने व तराशने का अवसर मिलता है। श्री वर्मा ने विविध परीक्षाओं/इवेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छोटेक बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के बच्चों ने कवि सम्मेलन व मुशायरा, गीत, संगीत, नाट्य मंचन समेत विविध कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया। वार्षिकोत्सव में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा, उप प्रधानाचार्य विशाल शर्मा, उप प्रबंधक दीपक सिंह, नीरज सिंह, प्रो. पूनम यादव, पंकज यादव, रंजीता मिश्रा, सोनम यादव, सोनी तिवारी, निवेदिता, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।