अंबेडकरनगर। 02 जुलाई, 2024
एससी/एसटी न्यायालय विशेष न्यायाधीश ने किछौछा नगर पंचायत के चेयरमैन को शनिवार तलब किया है। करीब छह माह पूर्व एक दलित सभासद की पिटाई के प्रकरण में कोर्ट ने बजरिए सम्मन उन्हें तलब किया है। कोर्ट के द्वारा तलब करने पर चेयरमैन और उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया है।
31 दिसंबर 2023 को किछौछा नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक के दौरान मेज पर लेटा कर वार्ड नंबर तीन मुजफ्फरनगर के सभासद विनोद कुमार की निर्ममतापूर्वक पिटाई चेयरमैन ओंकार गुप्ता के तरफ से की गई थी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। पीड़ित सभासद विनोद कुमार कुछ अन्य सभासद के साथ बसखारी थाने पर डेरा डाले रहे। अंत में बसखारी पुलिस ने पीड़ित सभासद की तहरीर पर चेयरमैन के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने व एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। इस केस के विवेचक के तरफ से एकत्र किए गए साक्ष्यों के आधार पर उपरोक्त धाराओं में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। कोर्ट ने पाया कि इस केस के विवेचक की विवेचना में कोई त्रुटि नहीं है। एससी/एसटी न्यायालय विशेष न्यायाधीश ने एक जुलाई को अपने आदेश में चेयरमैन को तलब किया है।