अंबेडकरनगर। 29 सितंबर, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिशेक शर्मा राहुल
जिले के अहिरौली थाना के क्षेत्र के दुल्लापुर गांव में सांप के काटने से तीन वर्षीय मासूम बच्चे की हालत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। असमय बच्चे की मौत होने पर घर में कोहराम मच गया और आखिरकार परिवार की खुशियां छीन ही गई। उधर, जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बारिश के कारण छप्परनुमा घर गिरने से 85 साल की वृद्ध महिला की मौत हो गई।
बताया जाता है कि दुल्लापुर गांव में घर पर के बेड पर आयांश पटेल ( 3 वर्श ) पुत्र जगदीश पटेल अपने माता-पिता के साथ सोया हुआ था। सुबह करीब 4ः30 बजे विषैला सर्प के काटने से हालत बिगड़ने पर परिजन सद्दरपुर पीजीआई लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के द्वारा मासूम आयांश को घर लाया गया तो उसका शरीर गर्म होने की आशंका पर दोबारा उसे बसखारी के एक अस्पताल में लाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, जलालपुर तहसील क्षेत्र के थाना जैतपुर के लखनीपुर गांव में बारिश के कारण 85 वर्षीय वृद्ध महिला की झोपड़ी गिरने से मौत हो गई। उपजिलाधिकारी जलालपुर पवन जायसवाल घटना स्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। मृतका के बेटे को आपदा राहत कोष से उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल की तरफ से 4 लाख की धनराशि का चेक दिया गया।