अंबेडकरनगर। 27 सितंबर, 2024
नेशनल हाई-वे संख्या 233 पर मुजाहिदपुर के पास शुक्रवार को स्कार्पियो की टक्कर में साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। स्कार्पियो सवार लोग दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे थे।
बसखारी थाना क्षेत्र के नेशनल हाई-वे संख्या 233 पर मुजाहिदपुर के पास बढ़ियानी कला निवासी बुजुर्ग अच्छेलाल ( 65 वर्श ) पुत्र गौरी साइकिल चलाते हुए टांडा के तरफ जा रहे थे। इधर, बलिया जिले की तेज रफ्तार स्कार्पियो में सवार लोग दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे। स्कार्पियो की टक्कर में साइकिल सवार वृद्ध अच्छेलाल गम्भीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी बसखारी लाए जाने पर उनकी मौत हो गई। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक वृद्ध के परिजनों के तरफ से मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि कार में सवार लोग अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे।