अंबेडकरनगर। 04 सितंबर, 2024
जिले के किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 ( भेड़िया ) में बुधवार को एक बाग में पेड़ से फंदे में लटकती हुई एक युवक की लाश मिली। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बसखारी पुलिस की टीम ने लाश को पेड़ से उतरवाया और पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। युवक की मौत के कारणों का पता अभी नहीं लग पाया है।
मृतक युवक राजन ( 22 वर्ष ) पुत्र संदीप वार्ड नंबर 12 के भेड़िया निवासी बताया गया है। मृतक युवक राजन की बहन को मंगलवार लड़का पैदा हुआ था। लड़का पैदा होने की खबर से घर परिवार में गीत गाने व खुशिया मनाने का क्रम भी जारी था। मंगलवार रात में और बुधवार दोपहर 12 बजे तक घर में जश्न मनाया गया था। दोपहर 12 बजे के बाद ही मृतक युवक राजन अपने घर से बाहर निकला था। कुछ घंटे बीत जाने के बाद वह अपने घर पर वापस लौट कर नहीं आया। दोपहर तीन बज कर 23 मिनट पर थाने पर वार्ड नंबर 12 के सभासद मोहम्मद शरीफ ने सूचना दी कि एक युवक का शव भेड़िया के एक बाग में पेड़ से लटकता हुआ मिला है। सूचना पर बसखारी थाने के उप निरीक्षक प्रेम बहादुर यादव, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक क्रमशः सचिन कुमार व आलोक कुमार तथा दीवान गुफरान खान समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया।
नीचे उतरवाने के बाद लाश की शिनाख्य राजन पुत्र संदीप के रूप में हुई। किन परिस्थितियों में राजन की मौत हुई, आत्महत्या है या हत्या। तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है। मृतक युवक राजन की मां संगम ने बताया कि अगले महीने राजन की शादी होने वाली थी। मां के मुताबिक उनका लड़का राजन बहुत ही शांत स्वभाव का था और भेड़िया में किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा भी नहीं हुआ था। मृतक युवक के दादा, मां संगम और बहन का घर में रो-रो कर बहुत ही बुरा हाल है। उधर, बसखारी थाने के एसआई प्रेम बहादुर यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम रूप से कुछ कहा जा सकता है। उनके मुताबिक घर वाले पोस्टमार्टम कराने को पहले तैयार नहीं थे। लेकिन काफी समझाने-बुझाने के बाद वे लोग इसके लिए राजी हुए।