अंबेडकरनगर। 10 जून, 2022
बसखारी ब्लाक के ग्राम बजदहिया पाईपुर में में स्वर्गीय राम चरन क्रिकेट टूर्नामेंट ़का समापन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बसखारी की टीम ने गन्नीपुर को मात्र दो रन से हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा आईटी सेल प्रभारी वीरेन्द्र वर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरण किया।
शुक्रवार को प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बसखारी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट खो कर 96 रन बनाया। जवाब में उतरी गन्नीपुर की टीम 8 विकेट खो कर 94 रन ही बना सकी। इस प्रकार बसखारी की टीम ने मात्र 2 रन से यह मैच जीत कर खिताब पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि भाजपा आईटी सेल प्रभारी वीरेन्द्र वर्मा ने विजेता टीम के कप्तान को 10 हजार व उपविजेता टीम के कप्तान को 7 हजार नगद और बड़ी व छोटी ट्राफी प्रदान किया। इसके अलावा उन्होंने मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरिज के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया।