अंबेडकरननगर। 13 नवंबर, 2020
अतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन व आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड केे उपाध्यक्ष सै. फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी तथा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सै. इरफान अहमद ने बसखारी कस्बे में संयुक्त रूप से फीता काटकर एक प्रतिष्ठित मार्ट ( अपना मार्ट )का उद्घाटन किया। जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष एडवोकेट रामसागर यादव ने उद्घाटन समारोह का संचालन किया।
उद्घाटन से पूर्व यहां पहुंचने पर सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी व वरिष्ठ अधिवक्ता सै. इरफान अहमद का आयोजन समिति के ओर से पुष्प वर्षा करके गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। समारोह मे सै. फैजान अहमद चांद, डाॅ. एपी चतुर्वेदी, प्रो. शोएब अशरफ एंजिल, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, फूलचन्द वर्मा, मास्टर फुरकान अहमद, मौलाना सिद्दीक साहब, पूर्व विधायक पुत्र इंजीनियर मुसाब अजीम, एडवाकेट महफूजुर्ररहमान, सै. रिजवान अशरफ, सै. मिनहाज, आले मुस्तफा छोटे बाबू, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, मास्टर नईम बेग, प्रधानाचार्य शकील अहमद खां, मेराज अहमद, रहीमुल्लाह, रस्सू मियां, मुन्ना मियां, ठेकेदार जानेआलम, श्यामजी, नसीम, श्रवण यादव, राजेंद्र अग्रहरि लंबू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
कामगारों को भी किया गया सम्मानित
काफी कम समय में अपना मार्ट भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराने पर सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ व हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सै. इरफान अहमद ने कामगार जाने आलम, राजदेव विश्वकर्मा, श्याम जी, नसीम, चैहान जी समेत अन्य कामगारों को बारी-बारी से माल्यार्पण करके स्वागत किया।