अंबेडकरनगर। 10 नवंबर, 2020 सिटी रिपोर्टर अभिषेक शर्मा राहुल
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वायलंबन की दिशा में मिशन शक्ति अभियान के तहत बसखारी थाने मे मंगलवार को महिला हेल्प डेस्क व आगंतुक कक्ष, महिला सीक्रेट कक्ष, थानाध्यक्ष कार्यालय कक्ष और बसखारी थाना परिसर में पुनर्निर्माण कराए गए मंदिर का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया। बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय के संचालन में उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप मेे पुलिस अधीक्षक आलोेक प्रियदर्शी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आर्थिक क्षेत्र में यदि महिलाएं मजबूती से आगे बढ़ती हैं तो उस स्थिति मे महिलाएं अपने अधिकार, हक व सम्मान की रक्षा स्वयं कर लेंगी। उन्होेंने कहा कि जनपद मे मौजूद पुलिस फोर्स मे 20 प्रतिशत से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों की भागीदारी है। जो बैंक, डाकखाना, थाने में कम्प्यूटर कक्ष की जिम्मेदारी सेे लेकर पहरेदारी तक की जिम्मेदारी निभाती है। जो वास्तव काफी काबिले तारीफ है। उन्होंने एसओ श्रीनिवास पांडेय की पीठ थपथपाते हुए कहा कि बसखारी थानेे मे निर्धारित समय सीमा से पहले महिला हेल्प डेस्क व आगंतुक कक्ष समेत सभी महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण कार्यों को पूर्ण करा लिया है।
समारोह को सीओ सिटी नवीन कुमार सिंह, एसडीएम टांडा अभिषेक कुमार पाठक, प्रवक्ता एपी राय, मेडिकल आफिसर डाॅ. प्रशांत सिंह, प्रोफेेसर संगीता वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार नौशाद खां अशरफी, कुमेल अहमद समेत अन्य लोगो ने संबोधित किया। छात्रा शिवांगी ने अंग्रेजी में नारी सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रबंधक सर्वजीत जायसवाल, डाॅ. एखलाक अहमद, एडवोकेट शमसेर सिंह गुड्डू, खलीक अशरफ, राजेन्द्र अग्रहरि लंबू, तपन वैद्य, जनार्दन गुप्त समेत अन्य लोग मौजूद रहे।