अंबेडकरनगर। 05 फरवरी, 2022
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर और सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी की संस्तुति पर अंबेडकरनगर समाजवादी युवजन सभा के जिला कार्यकारिणी में शिवम गुप्ता निवासी टांडा हनुमानगढ़ी हयात गंज को जिला सचिव बनाया गया है।
समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव ने शिवम गुप्ता को इस पद के लिए नामित किया था। नामित होने के उपरांत विधानसभा टांडा के सपा प्रत्याशी व पूर्व दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा ने शिवम गुप्ता को मनोनयन पत्र सौंपा। इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा के महासचिव निखिल जयसवाल, समाजवादी युवजन सभा के जिला सचिव चंद्रेश यादव, विधानसभा टांडा के समाजवादी युवजन सभा के ब्लॉक अध्यक्ष विशाल मौर्य समाजवादी युवजन सभा के जिला सचिव सलमान समेत अन्य सपाई शामिल रहे।
