अंबेडकरनगर। 23 जून, 2024
जिले के सब स्टेशन बसखारी-मकोइया के तीन बिजली कर्मचारी सड़क हादसे में घायल हो गए। टांडा के थिरुआ पुल और धौरहरा के पास 33/11 हजार की सब स्टेशन की लाइन को ठीक करने के बाद विद्युत कर्मचारी अरुण कुमार, दिनेश, अमित चतुर्वेदी बाइक से बसखारी सब स्टेरून के पास आ रहे थे। इस बीच, मोतिगरपुर के पास कुत्ते को बचाने के प्रयास में बारिश में फिसल कर बाइक पलट गई। जिससे विद्युत कर्मचारी अरुण कुमार के बाएं हाथ का अंगूठा कट कर लटक गया और दो अन्य साथी कर्मचारी दिनेश और अमित चतुर्वेदी भी घायल हो गए। जख्मी हालत में इन सभी कर्मियों को बसखारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कर्मचारी अरुण कुमार का सात टांके लगा कर कटा हुआ अंगूठा जोड़ने का प्रयास किया गया।