अंबेडकरनगर। 10 नवंबर, 2022
जुआड़ियों को पकड़ कर थाना ले जा रहे पीआरबी के आरक्षी से कथित तौर पर धमकी देने, मोबाइल पर गाली-गलौज देने तथा बदसलूकी करने के मामले में एसपी के निर्देश पर अलीगंज थाना पुलिस ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व टाण्डा से भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे कपिल देव वर्मा समेत आधा दर्जन लोगो के विरुद्ध कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा व पीआरबी के आरक्षी के बीच हुए मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
आरक्षी विजय कुमार भारती ने एसपी अजीत कुमार सिन्हा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वह पीआरबी 4011 पर थाना अलीगंज में तैनात है। 29 अक्टूबर को जरिए दूरभाष ईवेंट संख्या 4702 कॉलर जियाराम पुत्र मोतीलाल निवासी सम्हरिया नोट कराया गया। कॉलर से बात करने के बाद मौके पर पहुंचे तो कुछ लोग जुआ खेलते हुए दिखाई पड़े। हम पीआरबी कर्मी करीब पहुंचे तब तक तीन लोग राम सूरत, ज्ञानचन्द, सरबजीत समस्त निवासीगण ग्राम सम्हरिया को छोड़ शेष मौके से भाग खड़े हुए। यह तीन लोग व कॉलर मौके पर ही आपस मे भिड़ गए। इसके बाद सभी को पीआरबी कर्मियों द्वारा थाने पर लाया जा रहा था कि सरबजीत का भाई एक अन्य व्यक्ति के साथ मौके पर पहुंचा। त्यौहीं पीआरबी कर्मी से गाली गलौज हाथापाई करते हुए अपने भाई को जबरदस्ती पीआरबी के कब्जे से ले जाने लगा । मना करने पर कपिल देव वर्मा नामक व्यक्ति से जरिये दूर भाष बात करवाने लगा । आरोप है कि कपिल देव वर्मा पीआरबी कर्मियों से जरिये फोन पर गाली-गलौज करने लगे व सस्पेंड कराने वगैरह की धमकी दिए। घटना की वीडीयो भी खूब वायरल हुई। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सी ओ टाण्डा सन्तोष कुमार को जाँच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया । सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद थानाध्यक्ष अलीगंज को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत अलीगंज पुलिस ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा, सरबजीत पुत्र केशव राम, रामसूरत पुत्र झिनकू, ज्ञानचन्द पुत्र श्यामलाल, सरबजीत का भाई निवासी ग्राम सम्हरिया व एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,149,332,353,186 504,,506,507 व एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया है।