अंबेडकरनगर। 08 फरवरी, 2024
बसखारी थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर विकास नगर कालोनी में बीती रात एक मकान पर अज्ञात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने मकान में घुस कर आलमारी का ताला तोड़ कर करीब ढाई लाख के आभूषण व 45 हजार नगदी समेत तीन लाख के सामानों को पार कर दिया। पीड़ित परिजनों में बसखारी थाने में लिखित तहरीर दी है।
बताया जाता है कि प्रतापगढ़ जिले के थाना कंचई ग्राम पूरे पांडेय दीवानगंज निवासी प्रवक्ता अध्यापक अमित प्रताप सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह बसखारी थाने से करीब 500 मीटर दूर विकास नगर कालोनी में सपरिवार रहते हैं। अमित प्रताप सिंह हंसवर स्थित रांगेय राघव इंटर कालेज में प्रवक्ता अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। 7 फरवरी को प्रवक्ता अध्यापक अमित प्रताप सिंह एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में बाहर गए हुए थे। इस दौरान इलाकाई लोगों ने फोन से उन्हें सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गई है। अमित प्रताप सिंह के तरफ से थाने में दी गई तहरीर में एक एलईडी टीवी, तीन अदद सोने की अंगूठी वजन क्रमशः 15 ग्राम, दो अदद सोने की चेन वजन क्रमशः 25 ग्राम, सोने के तीन अदद कर्ण आभूषण वजन क्रमशः 15 ग्राम और 45 हजार नगद समेत तीन लाख रुपए के सामानों की चोरी की बात बतायी गई है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांचोंपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह है कि पिछले छह महीनों से विकास नगर कालोनी में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है।