अंबेडकरनगर। 05 फरवरी, 2024
कथित रूप से हेट स्पीच के मामले में गुजरात पुलिस के तरफ से मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई में गिरफ्तार किए जाने के मामले को लेकर किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने अफसोस का इजहार किया है।
जिले के बसखारी कस्बे में अपने आवास पर सोमवार शाम को मीडियाकर्मियों से वार्ता के दौरान किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ ने कहा कि देशभर में इन दिनों हजारों की संख्या में हेट स्पीच के मामले हैं। यह देश के लिए काफी दुखद और चिंताजनक स्थिति है। उन्होंने यह भी कहा कि मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी के तरफ से गुजरात में दिया गया कथित बयान की ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा से जुड़े वकील पड़ताल कर रहे हैं कि यह मामला हेट स्पीच का बनता है अथवा नहीं। मोइन मियां ने बल देकर कहा कि यदि यह मामला हेट स्पीच का बनता है तो मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को लीगल एड यानी कानूनी सहायता ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने देश के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि देश में बढ़ते हेट स्पीच के मामलों को रोकने के लिए उच्चतम न्यायालय को चाहिए कि इसका वह स्वतः संज्ञान ले। उन्होंने कहा कि हमारी गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।