अंबेडकरनगर। 04 फरवरी, 2024
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में रविवार को बुजुर्ग सै. निजाम अशरफ अशरफीउल जिलानी ( एडवोकेट ) का तीसरा सालाना फातेहा व बरसी बनायी गयी। ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां के जेरे सरपरस्ती में हुए कार्यक्रम का संचालन सै. अरशद मियां ने किया।
सुबह 10 बजे दरगाह के औलिया मस्जिद में पहले कुरआनखानी हुई। इसके बाद दरगाह के आस्ताने पर विशेष जलसे का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता सै. मोहम्मद अहमद अशरफ “ राजू मियां ” ने इंसानी हमदर्दी व मानवता को समर्पित प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के जीवन पर विस्तार से रोशनी डाला। उन्होंने बुजुर्ग सै. निजाम अशरफ के जुझारूपन व यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा भी की। कई अन्य वक्ताआें ने भी जलसे को संबोधित किया। असलम वारसी, कदीर अंजुम किछौछवी समेत अन्य नातखांओं ने अपनी चिरपरित अंदाज व खास शैली में नातिया कलाम पेश करके खूब वाहवाहियां लूटीं। जलसे के अंत में सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने सलातो सलाम पेश किया। उन्होंने विश्व शांति, मुल्क में अमन-चैन व आए हुए जायरीनों के लिए विशेष दुआएं मांगी। विविध कार्यक्रमों में सै. सुल्तान अशरफ, बद्दू मियां, सै. हसन अशरफ ( चुन्नू मियां ), आरिफ अशरफ, हाईाकोर्ट के अधिवक्ता सै. महफूजुर्रहमान, अकील अशरफ, सै. अरशद जैदी, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, आले मुस्तफा छोटे बाबू, नजम अशरफ, दस्तगीर अशरफ, कितमीर अशरफ, दफ्तर इंचार्ज आफताब अशरफ गुड्डू मियां, लतीफ अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।