अंबेडकरनगर। 01 फरवरी, 2024
जिले के मालीपुर रेलवे स्टेशन परिसर के पश्चिमी छोर पर उमरबान गांव के पास दोपहर करीब 1 बजे एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते टेस्टिंग रेल इंजन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। महिला की पहचान किरण ( 35 वर्ष ) पत्नी राकेश कुमार निवासी ग्रामसभा नन्देशर थाना जलालपुर के रूप में हुई।
बताया जाता है कि विवाहिता का मायका मालीपुर थाना के भिष्वा चितौना गांव है। किरण बुधवार को अर्थात् कल ही अपने ससुराल से मायके आई थीं और घर से मालीपुर जाने की बात कह कर बाहर निकल पड़ीं। रेलवे स्टेशन में चल रहे लाइन के निर्माण कार्य के दौरान महिलाआ मजदूरो के बीच में खड़ी किरण सामने से आ रहे टेस्टिंग इंजन के आगे कूद गई, जिससे इंजन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मालीपुर की पुलिस ने पंचनामा कर कर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेज दिया। थानाध्यक्ष मालीपुर प्रियंका पांडये ने बताया की पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच-पड़ताल की जा रही है। आवश्यक कार्रकाई की जाएगी।