अंबेडकरनगर। 31 जनवरी, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
जिले के एसबी नेशनल इंटर कालेज बसखारी की कक्षा 9 की छात्रा कुमारी निधि गौड़ पुत्री प्रेमचद ( साढे़ 13 वर्ष ) निवासी बजदहिया पाईपुर ने खो-खो खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अभी हाल ही में फैजाबाद (अयोध्या) में आयोजित राज्य स्तरीय कीडा प्रतियोगिता में खो-खो में सब जूनियर बालिका वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए उप्र की प्रादेशिक टीम में निधि का चयन हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के गृह शहर रांची ( झारखंड ) में इसी 30 जनवरी से नेशनल लेवेल का खो-खो टूर्नामेंट जारी है। यूपी की स्टेट का प्रतिनिधित्व करने के लिए निधि रांची पहुंच चुकी हैं।
कुमारी निधि की जूनियर स्तर तक की शिक्षा प्राथमिक विद्यालय अरूसा आजमपुर में हुई, जहाँ से खो-खो की शुरूआत हुई और एसबी नेशनल इंटर कालेज बसखारी में उसके प्रतिभा में निखार आता चला गया। एसबी नेशनल इंटर कालेज से ही निधि के जीवन में एक टर्निंंग पॉइंट आया। इसके बाद निधि का आगे का ऐतिहासिक सफर शुरू हो गया। यूपी स्टेट टीम में निधि के चयन एवं प्रतिनिधित्व का अवसर मिलने पर डीआईओएस अंबेडकरनगर गिरीश कुमार सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य शकील अहमद खान, प्रबन्धक सै फैजान अहमद चांद, जिला क्रीड़ा सचिव अजीत कुमार सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक रामकेश मौर्य, विपिनचंद, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह समेत क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों ने शुभकामनाएं व बधाई दी है।