अंबेडकरनगर। 15 नवंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल/अकरम वसीम सोनू
बसखारी-जलालपुर मार्ग पर किछौछा के आगे जीवत बाजार के निकट दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद किशोर समीर ( 18 वर्ष ) पुत्र इरशाद अहमद को बसखारी के एक कब्रिस्तान में मंगलवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
मृतक समीर किछौछा नगर स्थित इण्फैंट इंडिया इंटरनेशनल स्कूल का कक्षा 7 का छात्र था। समीर के अंतिम संस्कार में सांसद रितेश पांडेय, विधायक राममूर्ति वर्मा, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, वरिष्ठ सपा नेता चंद्रभान यादव, सै. फैजान अहमद चांद, चेयरमैन पति गौस अशरफ, निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, कैलाश यादव, आले मुस्तफा छोटे बाबू, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, शरद यादव, निवर्तमान अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष फैजान खां, गुड्डू कबाड़ी, सुरजीत कुमार भारती समेत अन्य लोग शामिल रहे।
उधर, स्कूल जाते समय सड़क हादसे का शिकार हुए जलालपुर के मोहल्ला दलालटोला निवासी शिक्षक नौशाद अख्तर को सोमवार की देर रात गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। रात में पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही नौशाद का शव जलालपुर पहुंचा, परिवार समेत पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। मृतक नौशाद का 10 साल का बेटा मो. कसी व एक बेटी एनब फातमा भी हैं। सभी रो-रो कर बदहवास हैं। जवान बेटे के जनाजे को कंधा देते पिता फजलूलहक के कदम लड़खड़ा रहे थे।