अंबेडकरनगर। 14 नवंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
बसखारी-जलालपुर मार्ग पर किछौछा के आगे जीवत बाजार के निकट सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में एक शिक्षक व एक किशोर समेत दो की मौत हो गई। दो अन्य घायल किशोरों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि उर्दू शिक्षक नौशाद अख्तर ( 40 वर्ष ) पुत्र सदरुल हक निवासी दलालटोला थाना जलालपुर अपनी बाइक से किछौछा-गोलपुर के पास एक विद्यालय में ड्यूटी के लिए आ रहे थे। इधर, बसखारी के तरफ से समीर ( 18 वर्ष ) पुत्र इरशाद अहमद, आदर्श ( 15 वर्ष ) पुत्र अरुण, मो. रकीम ( 15 वर्ष ) पुत्र मो. असलम सभी निवासीगण बसखारी एक बाइक से जलालपुर के तरफ जा रहे थे कि जीवत के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई। गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही शिक्षक नौशाद अख्तर की मौत हो गई। जबकि घायल तीनों किशोर वहां छटपटाते रहे। सूचना पर बसखारी थाने के डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी बसखारी लाया गया। वहां से जिला अस्पताल भेजा गया। सीएचसी बसखारी के प्रभारी अधीक्षक डा. मारकण्डेय प्रसाद ने बताया कि तीन किशारों में समीर की हालत नाजुक बनी हुई थी। लखनऊ के एक निजी अस्पताल में समीर को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही समीर की वहां मौत हो गई। उधर, समीर की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। अभी करीब 10 दिन पहले ही मृतक किशोर समीर के चाचा इरफान अहमद का बीमारी के कारण निधन हो गया था।