अंबेडकरनगर। 03 फरवरी, 2022
राजस्थान स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह अजमेर शरीफ में सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 810वें वार्षिक उर्स में शिरकत करने जा रहे जायरीनों/अकीदतमंदों के किछौछा दरगाह में आगमन लगातार जारी है। जिसके नतीजतन यहां काफी रौनक व चहल-पहल देखी जा रही है।
संयोग से गुरुवार को मासिक नौचंदी मेला का मुख्य दिवस था। किछौछा दरगाह में नौचंदी मेले में शामिल होने के लिए जायरीनों की अच्छी भीड़ देखी गई। वहीं, दूसरी ओर, अजमेर दरगाह पर सालाना उर्स में सहभागिता करने जा रहे प. बंगाल, झारखंड, बिहार, उड़ीसा समेत कई राज्यों व अलग-अलग शहरों के जायरीन बसों के माध्यम से यहां पहुंचे। किछौछा नगर पंचायत कार्यालय तिराहे के पास विभिन्न राज्यों व शहरों की जायरीन बसों व अन्य वाहनों को श्रृंखलाबद्ध ढंग से खड़ा होते देखा गया। अजमेर जाने वाले जायरीन किछौछा दरगाह में प्रसि़द्ध सूफी संत हजरत मखदूम का दर्शन कर व दुआएं मांग कर राजस्थान के लिए रवाना हो रहे हैं। खास बात यह है कि किछौछा दरगाह पर कोराना गाइडलाइन का पालन भी किया जा रहा है।