अंबेडकरनगर। 29 अक्तूबर, 2021
उप्र सरकार की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के क्रम में बड़े पैमाने पर कवायद की जा रही है। सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के अवर अभियंता गणेश प्रजापति ने बताया कि सरकार के तरफ उठाए जा रहे कदम के तहत विद्युत बिल बकाया उपभोक्ताओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है।
जिसमें बकाएदारों द्वारा एक मुश्त बकाया धनराशि जमा करने पर घरेलू कनेक्शन दो किलोवाट तक लगी ब्याज दर सौ प्रतिशत माफ कर दी जाएगी और दो किलोवाट के ऊपर समस्त भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं के ब्याज दर पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। घरेलू उपभोक्ताओं को दो किलोवाट तक के भार तक 6 आसान किस्तो में जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। जबकि व्यवसायिक विद्युत उपभोक्ताओ को भी दो किलोवाट भार तक सौ प्रतिशत छूट दर उपलब्ध है तथा दो किलोवाट से ऊपर एवं पांच किलोवाट तक पचास प्रतिशत छूट की सुविधा दी जाएगी। निजी नलकूप के समस्त भार वाले उपभोक्ताओं को सौ प्रतिशत ब्याज माफी की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा 30 नवम्बर 2021 तक लागू रहेंगी। जेई श्री प्रजापति की ओर से बसखारी ब्लाक के 69 ग्राम पंचायतों व किछौछा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में उक्त योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उपभोक्ताओ को सरकार की योजना से अवगत कराते हुए अनुरोध किया जा रहा है।