अंबेडकरनगर। 29 अक्तूबर, 2021
जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादित व आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुआ है। गुरुवार देर शाम को एक संप्रदाय विशेष के एक युवक ने पैगंबर साहब के खिलाफ काफी आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर वायरल किया है। बसखारी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आई एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है और उसे जेल भेज दिया गया है।
गुरुवार देर शाम को फेसबुक पर पैगंबर साहब के विरुद्ध काफी आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुआ था। एक वर्ग विशेष की भावनाएं आहत हुईं थीं लेकिन एसओ बसखारी श्रीनिवास पांडेय ने कड़ी मशक्कत करके फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाला युवक अमन प्रजापति पुत्र बृजलाल प्रजापति निवासी बुंकिया ( हाल पता ओम साईं ढाबा संदहा हाई-वे ) को हिरसत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फेसबुक पर पैगंबर साहब के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक अमन प्रजापति बीए का छात्र भी है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी युवक अमन फेसबुक पर अभी नाम से अपना आईडी बनाकर यह पोस्ट वायरल कर रहा था।
उधर, बहुसंख्यक समाज के एक युवक के द्वारा पैगंबर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने से एक बार फिर बसखारी कस्बा, किछौछा नगर, डोड़ों समेत आसपास के इलाकों में स्थिति काफी विस्फोठक हो गई थी। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि साप्ताहिक शुक्रवार की नमाज के बाद अल्पसंख्यक समाज के लोग विरोध स्वरूप सड़क पर उतरेंगे या बसखारी थाने का घेराव करेंगे। लेकिन जब लोगों को यह जानकारी हुई कि एसओ श्री पांडेय ने रात में ही आरोपी युवक को उठवा लिया है और रात में ही मुकदमा भी दर्ज करवाया है। ऐसे में लोगों का गुस्सा शांत हो गया।