अंबेडकरनगर। 31 जनवरी, 2023
नौशाद खां अशरफी/ अभिषेक शर्मा राहुल न्यूज रिपोर्टर
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश पर बसखारी पुलिस ने छल करके 14 लाख हड़पने के मामले दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है। एक सप्ताह में आख्या न्यायालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है।
बसखारी थाना क्षेत्र के बुकिया निवासी हरीराम मौर्य ने सीजेएम के कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बुकिया निवासी मनोज कुमार पुत्र सजीवन मौर्य व मिथुन कुमार पुत्र राम दरश ने राशनकार्ड बनवाने के बहाने बार-बार बायोमेट्रिक अंगूठा लगवाते रहे, नवम्बर 2019 में हरीराम जब बैंक गया तो उसे पता चला कि उसके खाते से 14 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होने के नाते धोखाधड़ी करने में ठगों को काफी आसानी हुई। भुक्तभोगी ने छल से रुपये निकाल लेने के लिए मनोज कुमार व मिथुन कुमार के खिलाफ बसखारी थाने में प्रार्थना पत्र देकर कारवाई करने का अनुरोध किया लेकिन कोई करवाई न होने पर कोर्ट की शरण में गया। सुनवाई के बाद सीजेएम कोर्ट ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करके संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।