अंबेडकरनगर। 24 जनवरी, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल/अकरम वसीम सोनू
धर्म परिवर्तन करके दलितों को ईसाई मिशनरियों की मंशानुरूप ईसाई धर्म में शामिल करना दो धर्म प्रचारकों को महंगा पड़ है। धर्मांतरण कराने की शिकायत पर जलालपुर पुलिस ने केरल राज्य के ईसाई मिशनरियों से जुड़ी दो महिलाओं के खिलाफ कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है।
केरल प्रांत के जिला तिरुवल्ला की रहने वालीं जोश पापचन ( 55 वर्ष ) और महिला सीजा इममन जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर फिरोजपुर गांव में दलितों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रही थीं। इसकी शिकायत भाजपा जिलामंत्री चंद्रिका प्रसाद ने पुलिस से की। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर इसकी जांच की गई और मामला सत्य पाए जाने पर केस दर्ज कर दोनों आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया गया। कोतवाली जलालपुर पुलिस ने उप्र विधि विरुद्ध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/5 व एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1) ध के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के साथ ही दोनों आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया है।
