अंबेडकरनगर। 01 फरवरी, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के पार्ट-टू अंतिम पूर्णकालिक वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पेश बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस प्रकार विशेष कर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत सीमा जो पहले 15 लाख थी, उसे बढ़ाकर 30 लाख रुपए का प्रावधान किया है। उनके इस पहल से सीनियर सिटीजन के दायरे में आने वाले जिले के विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों की आंखें खुशी से नम हो गईं और वे काफी भावुक दिखे। सभी वरिष्ठ नागरिकों ने एक स्वर में कहा कि केंद्र सरकार ने हमारा ख्याल रखा है, इसके लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
किछौछा नगर पंचायत के निवासी सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी श्याम लाल ने बजट में वरिष्ठ नागरिकों की बचत सीमा 30 लाख रुपए तक करने के फैसले का स्वागत किया है और कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा बढ़ेगी व जीवन यापन और भी ज्यादा आसान होगा। किछौछा के सीनियर फीजिशियन व वरिष्ठ नागरिक डा. टीआर शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी व वित मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए कहा कि इस सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ख्याल रखा है जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने ऐसा ध्यान कभी नहीं रखा। व्यवसाई व वरिष्ठ नागरिक श्याम सुंदर वर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों की बचत सीमा 30 लाख तक करने के लिए बल देकर कहा कि महंगाई के इस दौर में ऐसा निर्णय लिया जाना, बहुत ही साहसिक कदम है। सेवानिवृत्त अध्यापिका सुरैया यासमीन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बजट से बुजुर्गों को काफी उम्मीदें थीं, सरकार वरिष्ठ नागरिकों की आशाओं पर बिल्कुल खरी उतरी है।