मुंबई/अंबेडकरनगर, उप्र 01 मार्च, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ इन दिनों “नाटो” के सदस्य देश तुर्की के दौरे पर हैं। वे वहां विनाशकारी भूकंप से पीड़ित लोगों में मानवीय संवेदना की दृष्टि से राहत सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं। उनके इस पहल का किछौछा दरगाह से जुड़े खानवाद-ए-अशरफिया के लोगों व इलाकाई जनता ने स्वागत किया है।
इसी रविवार को सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ की अगुआई में रजा एकेडमी के चेयरपर्सन सईद नूरी साहब समेत 10 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुंबई से तुर्की के इस्तांबुल के लिए वे हवाई जहाज से रवाना हुए थे। बुधवार को राहत सामग्री के वितरण का चौथा दिन था। सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को तुर्की के भूकंप प्रभावित गाजियनटेप शहर के अदियामन इलाके में थे। सै. मोइनुद्दीन अशरफ ने “हिन्दुस्तान” को बताया कि रविवार से लेकर बुधवार तक भूकंप पीड़ित तुर्की के कई सौ लोगों में इंसानी हमदर्दी के आधार पर राहत सामग्रियों का वितरण किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई से और भी राहत सामग्रियों को मंगवाया जा रहा है। तुर्की के बाद वे अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जल्द ही खाड़ी देश सीरिया के लिए रवाना होंगे और वहां भी भूकंप पीड़ितों में राहत सामग्रियों का वितरण करेंगे। धर्मगुरु सै. मोइनुद्दीन अशरफ के तुर्की दौरे से भारत व तुर्की के बीच और प्रगाढ़ रिश्ते की संभावनाएं जगी हैं। हालांकि भारत सरकार पहले से ही तुर्की में बचाव व राहत अभियान को जारी रखे हुए है। उधर, सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ के इस पहल का मौलाना सै. वली अशरफ “अच्छू मियां”, मोहम्मद अशरफ, आले मुस्तफा छोटे बाबू, खलीक अशरफ, प्रधान आसिफ खान, निवर्तमान सभासद जहीन अब्बास व फरहान खान, प्रधान मकोइया मुन्ना खान समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया है।