अंबेडकरनगर। 07 नवंबर, 2021
बसखारी थाना के प्रवेश द्वार के निकट काल को लील लेने वाली देवी काली की प्रतिमा की स्थापना कर अर्चना पूजन के साथ ही एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पूजन व भंडारे में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी समेत करीब पंद्रह सौ लोगों ने भाग लेकर पुण्य लाभ लिया।
हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार कार्तिक माह में विभिन्न देवियों की पूजा की जाती है। इसी क्रम में बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय के संयोजकत्व में और बसखारी निवासी तपन कुमार वैद्य व टाण्डा के बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसके विश्वास के संयुक्त पहल पर माँ काली की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई। खास बात यह है कि पूजा अर्चना के लिए पश्चिम बंगाल से वाद्य यंत्र वादक और विवेकानंद आश्रम से पुरोहित को बुलाया गया था। विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न होने के बाद बसखारी थाने के प्रवेश द्वार से विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा बसखारी कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों से होकर अंत में हसंवर के मैंदी घाट पर पहुंची और यहीं पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। काली पूजा व भंडारा समेत विविध कार्यक्रमों के आयोजन में सपन कुमार वैद्य का विशेष योगदान रहा। विविध कार्यक्रमों में एएसपी, सीडीओ, सीओ सिटी, वरिष्ठ अधिवक्ता शमसेर सिंह गुड्डू समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।