अंबेडकरनगर। 06 अक्तूबर, 2021
जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र के सैरपुर व खजुरी करौदी रेलवे क्रॉसिंग के बीच रेलवे ट्रैक पर बुधवार रात में एक अज्ञात महिला का शव मिला। लाश मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई ।
बताया जाता है कि अयोध्या जंक्शन से वाराणसी जंक्शन जा रही कामाख्या एक्सप्रेस के चालक ने रेलवे स्टेशन मालीपुर को ट्रैक पर लाश मिलने की सूचना दी। सूचना पर पहुँची स्थानीय व जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। शोसल मीडिया पर फोटोग्राफ पोस्ट कर शव के पहचान का प्रयास किया गया। शव की पहचान थानाक्षेत्र के कालेपुर महुवल दलित बस्ती निवासी बदामा पत्नी अतारु के रूप में हुई । थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी। जिसके चलते पति और पत्नी के बीच प्रायः विवाद होता रहता था। घटना के दिन भी दोनों के बीच विवाद होने की बात कही जा रही है।
