अंबेडकरनगर। 10 अगस्त, 2021
प्रसिद्ध नौजावान इंकलाबी शायर हेलाल राना किछौछवी अब इस दुनिया में नहीं रहे। कैंसर से लंबे समय से पीड़ित होने के कारण 43 वर्ष की उम्र में रविवार शाम को उनका निधन हो गया। रविवार रात में ही किछौछा के पहलवान शहीद मजार के पास स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया।
खास बात यह है कि मुंबई के इस्माइलिया अस्पताल में देश के जाने-माने कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. सुल्तान प्रधान ने कुछ माह पहले इंकलाबी शायर हेलाल राना किछौछवी के मुहं में कैंसर का सफल ऑपरेशन भी किया था। कई माह तक शायर हेलाल राना काफी ठीक भी रहे। लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे उनके कूल्हे की हड्डी में भी कैंसर जैसे बीमारी के लक्षण दिखे। इंकलाबी शायर हेलाल का चिकित्सकीय उपचार लखनऊ के लोहिया अस्पताल से लेकर पीजीआई तक जारी था। लेकिन वे बच नहीं सके।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरे में और ऑल इंडिया नातिया मुशायरे में भी इंकलाबी शायर हेलाल राना अपनी शायरी की वजह से एक अलग पहचान बनाए हुए थे। मुशायरे की दुनिया में वो काफी तेजी से उभर रहे थे। उनकी बेहतरीन शायरी को इंटरनेशनल शायर जौहर कानपुरी, दिवंगत शायर राहत इंदौरी समेत कई दिग्गज शायर काफी दाद भी दे चुके हैं।
इंकलाबी शायर हेलाल राना के अंतिम संस्कार में सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ, पूर्व विधायक अजीमुलहक पहलवान के पुत्र इंजीनियर मुसाब अजीम, आले मुस्तफा छोटे बाबू, अब्दुल माबूद एडवोकेट, रईस नेता, ज़हीर अहमद पप्पू, फैज़ान खान ,अकरम टांडवी, सै. गौस अशरफ ,मौलाना कासिम, अब्दुल रशीद एडवोकेट, ओमकार गुप्ता, गुलाम दस्तगीर, दबीर अहमद, सै. खलीक अशरफ, अशरफ अंसारी, नूरुल ऐन एडवोकेट, जनार्दन गुप्ता, मौलाना गुलाम रसूल, सईद अहमद, मौलाना तौसीफ अहमद, शब्बीर अहमद समेत अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।