अंबेडकरनगर। 12 सितंबर, 2024
अंतराश्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में गाजी-ए-मिल्लत की खानकाह परिसर में 12 रबीउल अव्वल के दिन सोमवार रात को अंजुमन फैजाने सिमना के बैनर तले जश्न-ए-हादिए आलम नामक 21 वां ऑल इंडिया नातिया मुशायरे का आयोजन होगा। कार्यक्रम को यादगार व कामयाब बनाने के लिए अंजुमन की टीम के तरफ से युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
पूर्व सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी के जानशीन सै. मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां की जेरे सरपरस्ती, रेहान अशरफ की सदारत में होने वाले ऑल इंडिया नातिया मुशायरे का संचालन अकरम जलालपुरी करेंगे। हाफिज व कारी मो. सुलेमान और हाफिज व कारी नईम जामयी कुरआन पाक की तिलावत से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में पेश इमाम और मुफ्ती मो. रिजवान किछौछवी जलसे को संबोधित करेंगे।
वहीं, दिलकश कलकतवी, मो. जैनुल कानपुरी, मो. शोहराब कादरी देवरिया, शम्शुल होदा वलीदपुरी, हैदर प्रतापगढ़ी, नूर अहमद नूर बस्तवी, मो. अकरम टांडवी समेत देश के भिन्न-भिन्न प्रांतों व शहरों के शायर व नातखां अपनी फन का मुजाहिरा करेंगे। 21 वां ऑल इंडिया नातिया मुशायरा को यादगार व कामयाब बनाने के लिए मो. अतहर खां, अब्दुल हाफिज शाह, मो. इजहार, नदीम अशरफ, मो. मुश्ताक, हाजी फहद , मो. जाकिर, जमील शाह, मो. शफीक, फैज खादिम, मो. इरफान, नसीम शाह समेत अंजुमन फैजाने सिमना की पूरी टीम तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जुटी हुई है।