आजमगढ़/अंबेडकरनगर। 19 दिसंबर, 2023
अजहर-हिन्द जमीयत-उल-अशरफिया अरबी विश्वविद्यालय, मुबारकपुर, आजमगढ़, में उर्स हुजूर हाफिज-ए-मिल्लत के दौरान जामिया के डिग्रीधारी छात्रों को दस्तारबंदी की गई। इस मौके पर विशेष डिग्री पूर्ण करने पर छात्रों के सिर पर पगड़ी बांधी गई और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह की इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष और खानकाह अशरफिया के शहजाद-ए-अनीस ओ मिल्लत सै. अजीज अशरफ मिस्बाही को विद्वानों और शेखों के हाथों से दस्तारबन्दी की गई। खास बात यह है कि सै. अजीज अशरफ के दस्तारबंदी में कस्बा बसखारी, किछौछा नगर, किछौछा दरगाह, ग्राम डोड़ों समेत आसपास के दर्जनों गांवों व कई प्रांतों-शहरों के लोग शामिल हुए थे। अजीज अशरफ की दस्तारबंदी में सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ, पूर्व सज्जादानशीन के पुत्र व जानशीन सै. मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां, पीरे तरीकत मौलाना अनीस अशरफ, सै. खलीक अशरफ, इंकलाबी शायर कुमैल अहमद, शेखू मियां, खालिद अशरफ, गुड्डू मियां, आफताब अशरफ उर्फ गुड्डू, कितमीर अशरफ, सऊद भाई, मेराज अहमद, हकीम इरफान समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने सहभागिता की। उधर, मदारिसे अरबिया टीचर्स एसोसिएशन अंबेडकरनगर के जिलाध्यक्ष मौलाना वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां, सै. फहद अशरफ, शकेब अशरफ समेत अन्य लोगों ने इस उपलब्धि पर अजीज अशरफ को मुबारकबाद दी है।