अंबेडकरनगर। 20 सितंबर, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
जिले की कोतवाली जलालपुर की पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ने का दावा किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 110 ग्राम स्मैक भी बरामद किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत दस लाख रुपए बतायी जा रही है।
कोतवाली जलालपुर के एसआई महेंद्र राम शर्मा अपने हमराहियो के साथ पट्टी चौराहा पर वाहन चेकिंग में लगे हुए थे। इस दौरान एक व्यक्ति मुरवाह की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया तथा मौजूद पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति को पट्टी चौराहा से बरियावान रोड पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त ने अपना नाम शशिकांत पुत्र सीता राम निवासी रसूलपुर थाना टांडा कोतवाली बताया है। गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी लेने पर उस के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।