अंबेडकरनगर। 14 नवंबर, 2023
बसखारी थाने के सामने रविवार रात से शुरू हुई तीन दिवसीय कालीपूजा का मंगलवार को समापन हो गया। मंगलवार को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा बसखारी बाजार समेत विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी और अंत में टांडा के घाट पर प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया।
रविवार को मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई थी। रात में ही पुष्पाजंलि, भोग समेत विविध कार्यक्रम चार बजे सुबह तक चला। बुधवार 13 नवंबर को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में शामिल होकर सीएमओ, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र, बसखारी थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अहलकारों तथा सैकड़ों इलाकाई लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। हालांकि तीन दिवसीय काली पूजा के प्रथम दिन आयोजन समिति के तपन कुमार वैद्य के बीमार पड़ जाने के कारण विविध कार्यक्रमों के आयोजन में खासा असर पड़ा। मंगलवार को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई और टांडा के घाट पर प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। कालीपूजा समेत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में सपन कुमार वैद्य, एसके विश्वास ( टांडा ) पंकज विश्वास महरुआ, तपन कुमार वैद्य, मंतोष, निपेन दास, मित्रा जी, नंदी समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।