अंबेडकरनगर। 28 अगस्त, 2022
बसखारी-आजमगढ़ नेशनल हाई-वे ( एनएच 233 ) पर ग्राम डोड़ों के पास स्थानीय तिराहे पर डीसीएम की टक्कर में बाइक सवार दो व्याक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी बसखारी के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक व्यक्ति की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है।
डोड़ों गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बसखारी के तरफ से बाइक सवार दो भाई क्रमशः वीरेंद्र ( 32 वर्ष ) व संजय ( 50 वर्ष ) पुत्रगण सुखारी ग्राम खलीफतपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़, डोड़ों तिराहा होते हुए आजगढ़ की तरफ जा रहे थे। उधर, विपरीत दिशा से डीसीएम आ रही थी। डोड़ों तिराहे पर तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलावस्था सीएचसी बसखारी में दोनों भाइयों को दाखिल कराया गया। लेकिन यहां के चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। संजय की हालत काफी नाजुक बतायी गयी है। एसओ बसखारी अश्विनी कुमार मिश्र ने बताया कि बाइक सवार दोनों भाइयों को टक्कर मारने वाले डीसीएम को थाने पर खींच कर लाया गया है। चालक डीसीएम छोड़ कर फरार हो गया है। एसओ ने किसी घायल की मौत होने की पुष्टि नहीं की है।