अंबेडकरनगर। 17 मई, 2025
जिले की बसखारी थाना पुलिस ने एक महिला गांजा तस्कर को घेराबंदी करके रंगे हाथों उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से लगभग सवा दो किलो गंज की खेप बरामद की गई है। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 32 हजार रुपए है। गिरफ्तार महिला तस्कर को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कमलेश यादव, कांस्टेबल ललित सरोज, कांस्टेबल भूपेश चौधरी, महिला कांस्टेबल अर्चना सिंह और महिला कांस्टेबल निधि यादव समेत पुलिस टीम ने ग्राम डोडो नहर बाईपास के पास घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। महिला गांजा तस्कर का नाम अंजलि उर्फ अंजना उर्फ रूपाली देवी पत्नी नीरज ( 25 वर्ष ) निवासी ग्राम पुरवा मकदूम नगर थाना जैतपुर है। इस महिला गांजा तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 2 किलो 326 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,32000 रुपए आंकी गई है। पूछताछ में गिरफ्तार महिला गांजा तस्कर ने बताया कि वह बिहार प्रांत से सेटिंग करके अवैध गांजे की खेप लाकर उत्तर प्रदेश के आजमगढ,़ जौनपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर समेत विभिन्न जिलों में बेचती हैं और उसके बदले में मोटी रकम कमेटी कमाती है। खास बात यह है कि गिरफ्तार महिला गांजा तस्कर के खिलाफ अंबेडकरनगर के थाना अलीगंज व आजमगढ़ कोतवाली में पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
