अंबेडकरनगर। 20 अप्रैल, 2022
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में बुधवार को बोर्ड की बैठक हुई। बोर्ड की बैठक में सात नए प्रस्ताव रखे गए जो सभासदों के भारी विरोध के चलते पारित न हो सके। छह माह पूर्व में पारित हुए सभी प्रस्तावों को सभासदों ने रोक लगाने की भी मांग की।
बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष शबाना खातून की ओर से 7 प्रस्ताव रखा गया। पहला प्रस्ताव वर्ष 2022-23 के आय-व्यय के बजट का था। दूसरा प्रस्ताव वर्ष 2022-23 की टैक्सी स्टैंड नीलामी के संबंध में था। तीसरा प्रस्ताव वार्ड नंबर 12 मखदूम नगर दरगाह में जर्जर रैन बसेरा को ध्वस्त कर नए निर्माण का था। चौथा प्रस्ताव बसखारी, मलिकपुर व मखदूम नगर नव विस्तारित क्षेत्र में गृह कर से संबंधित था। इस तरह कुल सात प्रस्तावों पर चर्चा तो हुई लेकिन सभासदों के भारी विरोध के चलते कोई भी प्रस्ताव पारित न हो सका। इतना ही नहीं सभासदों ने छह माह पूर्व में पारित प्रस्तावों पर रोक लगाने की मांग की।
बोर्ड की बैठक के दौरान वार्ड नंबर 15 के सभासद ज़हीन अब्बास ने वर्तमान अधिशासी अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाया और कहा कि जब से ईओ ने कार्यभार संभाला है विकास का कोई भी कार्य सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। सांसद प्रतिनिधि दबीर शाह ने मांग की है कि टैक्सी स्टैंड की नीलामी न की जाए तो बेहतर है क्योंकि ठेकेदार आने वाले जायरीनों से मनमानी वसूली करते हैं। प्राइवेट गाड़ियों से गुंडागर्दी के साथ पैसा वसूला जाता है। चेयरमैन शबाना खातून की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक का संचालन लिपिक अभिषेक कुमार यादव ने किया। बैठक में ईओ मनोज कुमार सिंह, सभासद दस्तगीर अहमद, जफरूल्लाह खां, डा. आत्माराम वर्मा, अमीरून्निशा, जहीन अब्बास, फरहान खां, नामित सभासद महेंद्र जायसवाल समेत अन्य सभासदगण मौजूद रहे।