अंबेडकरनगर। 21 अप्रैल, 2022
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों में हुई सांप्रदयिक हिसंा से बेहद आहत और नाराज हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि देश में सांप्रदायिक टकराव को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी पहल की जानी चाहिए।
सज्जादानशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी ( आईटी ) समेत अन्य क्षेत्रों में भारत अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। बहुत तेजी से हमारा विकासशील देश भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराने के लिए संकल्पित है। देश की की राष्ट्रीय एकता, अखंडता और धर्मनिरपेक्षता पूरे विश्व के लिए एक अनूठी मिसाल है। लेकिन ऐसे में देश में हो रही सांप्रदायिक टकराव व हिंसक घटनाओं से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। यह काफी चिंताजनक विषय है। ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से मांग की है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रांत में सांप्रदायिक ंिहंसा की घटनाएं न हों और इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है वे समझबूझ का परिचय दें और किसी के बहकावे में न आएं।