अंबेडकरनगर। 22 अप्रैल, 2022
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ( आरबीएसके ) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में शुक्रवार को तीन इंटर कॉलेज के 16 छात्र-छात्राओं में मुफ्त चश्मे का वितरण किया गया। कुछ सप्ताह पहले इन विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही नेत्र का भी परीक्षण किया गया था।
सीएचसी बसखारी के आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ मोहम्मद जियाउद्दीन, डॉ.मोहम्मद आमिर अब्बास, डॉ शैलेश वर्मा, डॉ. रानी सिंह, नेत्र परीक्षण अधिकारी रामप्रीत, रोमान मलिक बाबू समेत टीम ने बसखारी स्थित एसबी नेशनल इंटर कॉलेज, किछौछा स्थित हीरालाल जायसवाल इंटर कॉलेज व हंसवर स्थित श्री रांगेय राघव इंटर कॉलेज में 0 से लेकर 19 वर्ष तक के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया था। इस दौरान आरबीएसके टीम ने यह पाया कि 16 विद्यार्थियों को आंख की समस्या के कारण चश्मे की जरूरत है। शुक्रवार को सीएचसी बसखारी में आरबीएसके के नोडल अधिकारी डा. मोहम्मद जियाउद्दीन ने एसबी नेशनल इंटर कालेज बसखारी के 13 छात्र-छात्राओं के लिए कालेज के अध्यापक मिर्जा नईम बेग को चश्मा सौंपा। किछौछा के हीरालाल जायसवाल इंटर कालेज के तीन व हंसवर स्थित श्री रांगेय राघव इंटर कॉलेज के एक छात्र समेत चार विद्यार्थियों को भी मुफ्त में चश्मा दिया गया।