अंबेडकरनगर। 20 मई, 2025
जिले के जलालपुर क्षेत्र के उर्दू बाजार से तिरंगा यात्रा निकाली गई। शिवाजी तिराहे तक निकाली गई तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में इलाकाई लोगों ने सहभागिता की।
तिरंगा यात्रा के संयोजक भाजपा के पूर्व सांसद रितेश पांडे द्वारा आयोजित इस यात्रा में छात्र-छात्राओं, महिलाओं व पुरुषों समेत गणमान्य लोगों प्रतिभाग किया। आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान की शान में यह यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में वरिष्ठ नेता राम प्रकाश यादव, रिंकू उपाध्याय आशुतोष, संदीप अग्रहरि, पंकज वर्मा, राम किशोर राजभर, संजय सिंह, शुभम पांडे, विनय सिंह, रवींद्र भारती, शिवपूजन वर्मा, संजीव मिश्र, केशव श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल कशौधन, राजकुमार सोनी, शिवराम मिश्रा समेत अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।
