अंबेडकरनगर। 07 मई, 2024
बसखारी कस्बे में मंगलवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक करीब सात घंटे तक बिजली गुल रही। जिसके परिणामस्वरुप बसखारी बाजार समेत रिहायशी इलाके में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। चिलनचिलाती धूप और भीषण गर्मी होने के बीच बिजली संकट से लोगों में त्राहि-त्राहि की स्थिति मची रही।
खास बात यह है कि जलालपुर रोड पर कई स्थानों पर विद्युत खंभों के जर्जर तारों को बदला जा रहा था। इस कारण मंगलवार सुबह ही लाइट काट दी गई थी। कर्मचारी कई खंभों पर चढ़ कर पुराने जर्जर तारों को हटा कर नए केबिल तारों को लगा रहे थे। इस दौरान इलाकाई जनता यह आस लगाए बैठी थी कि कब बिजली विभाग का काम पूरा हो जाए और उसके बाद पूर्व की भांति बिजली की आपूर्ति शुरू हो। कार्य पूरा होने पर शाम चार बजे से पुनः आपूर्ति शुरू करा दी गई। सब स्टेशन बसखारी-मकोइया के जेई मुन्ना यादव ने पुष्टि की है कि शाम चार बजे से पुनः विद्युत आपूर्ति शुरू करा दी गई है। उधर, करीब सात घंटों तक बिजली गुल रहने पर एसबीआई, बीओआई, यूबीआई, बॉब, पीएनबी, एचडीएफसी, आईसीआसीआई समेत अन्य बैंकों के काम काज भी प्रभावित रहा।