अंबेडकरनगर। 03 अक्तूबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल/ अकरम वसीम सोनू
9 अक्तूबर को बारह रबीउल अव्वल के दिन निकलने वाले जुलूस को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए अशरफिया सीरत कमेटी बसखारी की एक महत्वपूर्ण बैठक सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के आवास पर हुई। इस मौके पर यह सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि बारह रबीउल अव्वल की खुशियां मनाने के लिए कत्तई आतिशबाजी या पटाखे का प्रयोग न किया जाए।
सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सै. खलीक अशरफ ने किया। बारह रबीउल अव्वल के जूलूस को लेकर सात बिन्दुओं पर गहन मंत्रणा की गई। जुलूस के शुरू होने से लेकर संपन्न होने तक सभी अंजुमनों की भागीदारी रहेगी। किसी भी अंजुमन जुलूस को बीच में छोड़ कर जाने की अनुमति नहीं होगी। डीजे बजाना, पटाखे फोड़ना, भड़काऊ नारे लगाने की अनुमति नहीं होगी। अशरफिया सीरत कमेटी ने सख्त चेतावनी दी है कि बारह रबीउल अव्वल की पूर्व संध्या पर भी अगर किसी व्यक्ति या समूह के तरफ से आतिशबाजी की गई तो अपने कृत्य का स्वयं जिम्मेदार होगा। कमेटी से कोई लेनादना नहीं है। यह भी तय किया गया कि मुख्य सड़क पर जुलूस के दौरान यदि कोई एंबुलेंस वाहन आता है तो उसे रास्ता दे दिया जाए। अशरफिया सीरत कमेटी बसखारी की बैठक में हाफिज शमीम साहब, ताजियादार इनाम हुसैन, आले मुस्तफा छोटे बाबू, अहमद हुसैन खां जंगबाहादुर, मो. रईस खां, अब्दुल मन्नान, सै. आफताब गुड्डू, खालिद अशरफ, सन्नर खां, गुलाम रब्बानी गुड्डू, सोहेब अशरफ एंजिल, मौलाना वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां, रईस अशरफ रस्सू मियां, अली अशरफ, प्रधान आसिफ खान, शायर कुमैल अहमद डोंडवी, शहंशाह, इरफान खान, हाफिज हबीबुल्लाह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।