अंबेडकरनगर। 29 मई, 2021
बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़ाही में बारात में आए एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित बाराती ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। इसके उपरांत पीड़ित बाराती को लहटोरवा पुलिस चैकी से संपर्क करने को कहा गया है।
कटका थाना क्षेत्र के सैदपुर-भियांव से लाखन पुत्र नंदलाल शादी के सिलसिले में बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़ाही में बलिराम पुत्र दुर्बली के घर बारात 27 मई की रात 8 बजे बारात आयी हुई थी। कौड़ाही में हाई-वे बगल एक मकान के पास बारात में आए अनिल पुत्र रामकेदार निवासी कटका थाना क्षेत्र के सैदपुर-भियांव ने अपनी बाइक को खड़ा किया था। कई अन्य बारातियों ने भी यहीं पर अपनी मोटरसायकिलों को खड़ा किया था। यहां पर अपनी बाइक खड़ी करने के बाद अनिल अन्य बारातियों के साथ बारात स्थल पर भोजन करने व रात्रि विश्राम के लिए गया हुआ था। 28 मई की सुबह दुल्हन की विदाई के बाद अनिल अपनी बाइक के पास गया तो देखा कि वहां से बाइक गायब है। पीड़ित अनिल ने बताया कि तहरीर के साथ वह एसओ श्रीनिवास पांडेय से मिला। इसके बाद एसओ ने उसे लहटोरवा पुलिस चैकी में भेजा। एसओ ने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लेकिन खबर लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हुआ था। उधर, भुक्तभोगी अनिल बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बसखारी थाने से लहटोरवा पुलिस चैकी तक गणेश परिक्रमा कर रहा है।