अंबेडकरनगर। 14 जुलाई, 2023
किछौछा नगर पंचायत के नव निर्वाचित चेयरमैन का 15 जून तक नाली-नालों की व्यापक सफाई का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। जुलाई के महीने में हुई बारिश ने नगर पंचायत के जल भराव न होने के दावे की कलई खोलकर रख दिया है। अब 15 जुलाई आने वाला है लेकिन शत प्रतिशत नाले-नालियों की सफाई का दावा और वादा महज चुनावी जुमला बन कर रह गया है। कुछ इलाकाई लोगों का यह भी कहना है कि 15 जून तक हर हाल में नाले-नालियों की सफाई का नए चेयरमैन ओंकार गुप्ता का बयान अति उत्साह में दिया गया है।
वर्षा के दौरान नगर पंचायत में कई स्थानों पर जलभराव हो जाने से आवागमन भी बाधित हो रहा है। बसखारी पच्छिमी चौराहे पर ( मुख्य चौक ) जलालपुर मार्ग स्थित नाले की सफाई कुछ दिन पहले करके सिल्ट को सड़क के किनारे पटरियों पर रख दिया गया था। जिसकी पूरी तरह से अभी सफाई भी नहीं हो पायी है। पिछले दिनों बरसात में सारा सिल्ट बह कर फिर उसी नाले में चला गया। किछौछा दरगाह की नई बस्ती इलाके में भी बरसात के कई घंटों तक जल भराव बना रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नालियों की सफाई न होने के कारण पानी निकल नहीं पाता है। किछौछा बाजार में ग्रामीण बैंक ,दुर्गा मंदिर के पास जल भराव बारिश के बाद कई घण्टो तक बना रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से पिछले पखवारे नाले नालियों की सफाई तो की गई लेकिन गहराई से सफाई न होने के कारण नाले नाली पूरी क्षमता से पानी खीच नही पा रही जिससे जलभराव लम्बे समय तक बना रहता है। बसखारी वार्ड नंबर 15 में राही टेलर की गली मे दोनों ओर नालियां बजबजा रही हैं। अब्दुल रहमान, कृष्णचंद्र समेत इलाकाई लोगों का कहना है कि यहां महीनों से नालियों की सफाई न होने से गली में जलभराव बना रहता है। खास बात यह है कि बसखारी जलालपुर रोड पर स्थित जिसे भगड़िया मुहल्ला भी कहा जाता है, यहां अभी भी नालियों की सफाई पूरी नहीं हो पायी है जिससे लोगों को जलभराव का डर सता रहा है।
फाइल फोटो- बसखारी चौक पर ( जलालपुर रोड ) नाली के पास कुछ इस तरह से है फैली गंदगी