अंबेडकरनगर। 13 जुलाई, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
मोहर्रम पर्व पर निकलने वाले ताजिया जुलूस और कांवरिया यात्रा के मद्देनजर गुरुवार शाम को बसखारी थाने में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक हुई। पीस कमेटी की बैठक में हिन्दू व मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने एक स्वर में जर्जर व लटके हुए विद्युत तारों को जल्द सही करने के लिए मांग रखी।
पीस कमेटी की बैठक के दौरान बसखारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह ने इलाकाई संभ्रांत लोगों से समस्याएं पूछीं। किछौछा दरगाह, कस्बा बसखारी, किछौछा बाजार, भिदूण ग्रामसभा से लेकर अधिकांश इलाके के लोगों ने कहीं जर्जर तो कहीं ज्यादा नीचे लटकती हुई विद्युत तारों का दुखड़ा रोया। इस पर थाना प्रभारी ने सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के जेई मुन्ना यादव से समस्या को जल्द हल कराने का आग्रह किया। जेई श्री यादव ने अपना पर्सनल मोबाइल नंबर साझा करते हुए संभं्रात लोगों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही टीमें गठित करके विभिन्न क्षेत्रों में जर्जर व लटकती हुई तारों को दुरुस्त कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बल देकर कहा कि मोहर्रम व कावरियां यात्रा के दौरान प्रमुख चौराहों, मुख्य बाजारों से लेकर महत्वपूर्ण सार्वजनिक मार्गों पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जाएगी। पीस कमेटी की बैठक में सै. फैजान अहमद चांद, खलीक अशरफ, भाजपा जिला प्रतिनिधि रुद्र प्रसाद उपाध्याय, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष विजय मणि यादव, अजीज अशरफ, यहिया अशरफ, वरिष्ठ लिपिक अभिषेक यादव, रामकुमार गुप्त, प्रधान पुजारी दिनेश गिरी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक मौलाना इरफान, ताजियादर एनाम हुसैन, एसएसआई अमरनाथ यादव, एसआई कृपाशंकर यादव, जिपं सदस्य अंगद निषाद, पूर्व जिपं सदस्य राजमन भारती, प्रधान मो. आसिफ खान, प्रधान अयोध्या प्रसाद साहू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
