अंबेडकरनगर। 29 जनवरी, 2023
टांडा रिपोर्टर, वरिष्ठ अधिवक्ता जावेद सिद्दीकी की रिपोर्ट
टांडा में करीब एक पखवारे से जनपद की फुटबॉल टीमों की आपस में प्रतियोगिता व प्रदर्शन होता रहा, टांडा के हक्कानी स्केटिंग क्लब के तत्वाधान में कुल 48 टीमों के फुटबॉल मैच में टांडा सकरावल की स्पोर्टिंग क्लब व भूलेपुर मासूम स्पोर्टिंग क्लब फाइनल मैच में पहुंची।
केजीएन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी अनु ने अकेले ही भूलेपुर के मासूम स्पोर्टिंग क्लब पर दो गोल हाफ टाइम के बाद कर दिया। वही हाफ टाइम के पहले पहला गोल केजीएन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी सलमान ने किया था।
इस फाइनल मैच में केजीएन स्पोर्टिंग क्लब ने तीन गोल से भूलेपूर मासूम स्पोर्टिंग क्लब को हराया। विजेता केजीएन स्पोटिंग टॉप टीम को विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पांडेय ने पुरस्कृत करते हुए कहा कि टांडा में फुटबॉल मैच का प्रचलन काफी पुराना है। यहां फुटबॉल के खिलाड़ी काफी हैं। उनका प्रयास होगा कि टांडा के फुटबॉल खिलाड़ियों को पूरा प्रोत्साहन दे।
टांडा के प्रमुख समाजसेवी हाजी महमूद आलम के संयोजक में हुए फुटबॉल मैच के फाइनल में पहुंचने वाली भूलेपुर मासूम स्पोर्टिंग क्लब के अलावा तमाम टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अनुराग जायसवाल, रामसूरत मौर्य, मोनू सिद्दीकी मोनू सिद्दीकी व अन्न मौजूद रहे। फुटबॉल मैच टांडा काफी दिलचस्प रहा । केजीएन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी अनु ने अकेले ही भूलेपुर के मासूम स्पोर्टिंग क्लब पर दो गोल हाफ टाइम के बाद कर दिया। वही हाफ टाइम के पहले पहला गोल केजीएन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी सलमान ने किया था।